Snapdragon 865 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S20 FE 4G, जानिए कीमत

कोरियन टेक कंपनी Samsung ने अपना सबसे खास स्मार्टफोन Samsung Galaxy S20 FE 4G ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस में क्वालकॉम का Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में एमोलेड डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4,500mAh की बैटरी मिलेगी। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने गैलेक्सी S20 FE 5G वेरिएंट को भारतीय बाजार में पेश किया था।   


कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 4G में 6.5 इंच का एफएचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें पंच-होल कटआउट दिया गया है। साथ ही इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 865 प्रोसेसर मिलेगा। 

कैमरा सेक्शन

कैमरे की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 4G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 12MP का वाइंड एंगल लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। इसके साथ ही फोन में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

बैटरी और कनेक्टिविटी

Samsung Galaxy S20 FE 4G स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी मौजूद है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ वाई-फाई, 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। 

Samsung Galaxy S20 FE 4G की कीमत

Samsung Galaxy S20 FE 4G की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन लीक्स की मानें तो इसकी कीमत 630 EUR यानी करीब 57,100 रुपये रखी जा सकती है।

Samsung Galaxy M12 

सैमसंग गैलेक्सी M12 को बजट रेंज में पिछले महीने लॉन्च किया जा चुका है। Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन में 6.5 इंच इनफिनटिव V डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 120Hz होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में कैमरा मोड समेत कई सारे कैमरा मोड दिये गये हैं। प्रोसेसर के तौर पर फोन में 8nm वाला Exynos 850 चिपसेट दिया गया है।

Resource - https://www.jagran.com/technology/latest-launch-samsung-galaxy-s20-fe-4g-launched-with-snapdragon-865-processor-here-are-price-and-specification-21581193.html

Comments